भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 2.79 करोड़ का सोना जब्त, ऐसी जगह छुपा कर लाए थे गोल्ड देखकर पुलिस के उड़े होश
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोना जब्त किया गया है।केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय के अनुसार, दुबई से भुवनेश्वर आए चार यात्रियों के पास से 2.79 करोड़ रुपये मूल्य का 3.77 ग्राम सोना जब्त किया गया है। निदेशालय की तरफ से कहा गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने सबसे पहले चार यात्रियों की पहचान की जो दुबई से भुवनेश्वर आए थे। यात्री 6 तारीख को यहां पहुंचे थे। शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस बीच यह पाया गया कि चारों तरल सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया
उन्होंने कैप्सूल के जरिए सोने को अपने शरीर में रखा और दुबई से लाया। उनके पास से 12 कैप्सूल में तरल सोना जब्त किया गया है। कैप्सूल में कुल 3.77 किलोग्राम सोना पाया गया। इसकी मार्केट वैल्यू 2.79 करोड़ रुपये होगी। तरल सोना जब्त कर लिया गया है और चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।हालांकि, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सोने की जब्ती कोई नई बात नहीं है यानी पहले भी कई बार सोना जब्त किया जा चुका है। अप्रैल में मुंबई चालान से पहले आयकर विभाग ने घरेलू कार्गो टर्मिनल से 3.8 किलो सोना जब्त किया था। जब्त सोने की कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
जनपथ में अन्नपूर्णा डिलाइट की पहली मंजिल पर स्थित फैशन ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर हंसराज देवरा को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आयकर विभाग ने संबंधित ज्वैलरी पर भी छापेमारी की।लंबी छापेमारी के बाद विभाग को कई अहम जानकारियां मिलीं। इसी तरह से भुवनेश्वर एयरपोर्ट से कई बार सोना जब्त किया जा चुका है।