GOLD SILVER PRICE RECORD : महंगाई में भी गज़ब का मुनाफा, सोना-चांदी ने खोला खजाना

Date:

GOLD SILVER PRICE RECORD : Amazing profit even in inflation, gold and silver opened the treasure

रायपुर, 16 सितंबर। सोना और चांदी की कीमतें सालभर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। निवेशकों को इन दोनों धातुओं ने तगड़ा मुनाफा दिया है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू के मुताबिक, बीते एक साल में सोने ने 52% और चांदी ने 47% तक रिटर्न दिया है।

सोने ने किया गोल्डन कमाल

16 सितंबर 2024 को सोना ₹75,500 प्रति 10 ग्राम था। ठीक एक साल बाद 16 सितंबर 2025 को यह बढ़कर ₹1,14,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी सोने में निवेश करने वालों को 52% मुनाफा हुआ।

चांदी ने भी चमकाया निवेशकों का भाग्य

इसी अवधि में चांदी की कीमत ₹90,100 प्रति किलो से बढ़कर ₹1,32,900 प्रति किलो हो गई। यानी चांदी ने निवेशकों को 47% का फायदा दिया।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

हरखमालू ने बताया कि सोना-चांदी की इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं –

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता का माहौल

शक्तिशाली देशों द्वारा अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए सोना-चांदी का भंडारण

रूस-यूक्रेन युद्ध, ईरान-इजरायल युद्ध और टैरिफ वार

अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर घटाने की संभावना

महंगाई बढ़ने के चलते सोने को सुरक्षित निवेश मानकर स्टॉकिस्ट और निवेशकों का भरोसा

एक महीने में 10% उछाल

हरखमालू ने बताया कि केवल पिछले एक महीने में ही सोना 10% से ज्यादा बढ़ा है। अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रहती है तो आने वाले महीनों में सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related