Trending Nowदेश दुनिया

चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

मुंबई : लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आठ लुटेरों ने एक 20 वर्ष की युवती के साथ गैंगरेप किया साथ ही लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया. पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, छह आरोपी अभी भी फरार हैं. यह घटना इगतपुरी से कसारा जाते समय हुई.

जानकारी के अनुसार आठ लुटेरे ट्रेन के अंदर आए और 15 से 20 यात्रियों के मोबाइल फोन, जेवरात और नगद लूट लिए. इसके बाद लुटेरों ने 20 वर्ष की युवती की आबरू भी लूट ली.

इसको लेकर मामला कल्याण लोहमर्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है.

मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि कथित अपराध तब किया गया जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी. खालिद ने एक ट्वीट करके घटना और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

उन्होंने कहा, आरोपी इगतपुरी (औरंगाबाद रेलवे जिले) में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी डी -2 में सवार हुए और रात के दौरान ट्रेन के घाट क्षेत्र से गुजरने के दौरान अपराध को अंजाम दिया.

उन्होंने कहा कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी. उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, पीड़िता बीस साल की है और उसे हमारी महिला अधिकारी द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. वह ठीक है. हम सभी सबूत एकत्र कर रहे हैं. हमारी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हम उनके पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त और अपराध शाखा की एक टीम अपराध की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने ट्रेन यात्रियों से 96,390 रुपये की संपत्ति की लूट की, जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे. पुलिस ने उनके पास से अब तक 34,200 रुपये की संपत्ति बरामद की है.

खालिद ने कहा कि मुंबई जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 395, 397, 376 (डी), 354, 354 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है. खालिद ने कहा कि साथ ही कल्याण रेलवे पुलिस थाने में भी रेलवे अधिनियम के तहत भी शनिवार को मामला दर्ज किया.

इस घटना के बाद एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. इसके पहले पुणे शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुंबई के साकीनाका इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म और बर्बरता से की गई हत्या का मामला सामने आया था. इन घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया था और अब चलती ट्रेन में घटी इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: