Trending Nowशहर एवं राज्य

डेंगू से इलाज के दौरान युवती की मौत

जगदलपुर : बस्तर जिले में डेंगू से 18 साल की एक युवती की मौत हो गई है। शहर की रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो सिर्फ जुलाई महीने में ही इस बीमारी के चलते बस्तर जिले में 4 लोगों की जान गई है, जबकि अगस्त महीने में 3 दिन के अंदर डेंगू से यह दूसरी मौत है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। डेंगू से जिले में यह छठवीं मौत है। 2 दिन पहले एक कारोबारी की भी इलाज के दौरान मौत हुई थी। इस साल डेंगू के अब तक 800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से 75 प्रतिशत मरीज सिर्फ जुलाई के महीने में ही मिले हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: