Trending Nowशहर एवं राज्य

GHULAM NABI AZAD : नई पार्टी बनाएंगे गुलाब नबी आजाद, इस्तीफे की चिट्ठी में राहुल गांधी को बनाया विलन, J&K में भी कई नेताओं का कांग्रेस से इस्तीफा

GHULAM NABI AZAD: Gulab Nabi Azad will form a new party, Rahul Gandhi was made a villain in the letter of resignation, many leaders in J&K also resigned from Congress

नई दिल्ली। आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनके इस्तीफ के बाद कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में बड़ा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद (जीएम) सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को छोड़ने वाले नेता –

जीएम सरूरी (पूर्व विधायक / कैबिनेट मंत्री, पूर्व उपाध्यक्ष जम्मू-कश्मीर पीसीसी).

हाजी अब्दुल रशीद (पूर्व विधायक, एमओएस / उपाध्यक्ष जम्मू-कश्मीर पीसीसी).

मोहम्मद अमीन भट (पूर्व विधायक / पूर्व एमएलसी) पूर्व राज्य युवा अध्यक्ष.

गुलजार अहमद वानी (पूर्व विधायक) जिला अध्यक्ष अनंतनाग.

चौधरी मोहम्मद अकरम (पूर्व विधायक) और अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर एसटी सेल से इस्तीफा.

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने इन इस्तीफों को लेकर कहा कि हम 5 पूर्व विधायक (जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम) गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. अब केवल जेकेपीसी अध्यक्ष अकेले रहेंगे.

गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा इंदिरा गांधी के वक्त से ये (गुलाम नबी आजाद) इनर कैबिनेट के मेम्बर थे. आज भी सोनिया गांधी के बहुत करीब थे. बड़ा अफसोस है मुझे कि ऐसा क्या हो गया कि इन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा. इसके साथ ही फारुक अब्दुला ने कहा कि सम्मान नहीं मिल रहा होगा, पहले उस पर प्यार बरसा था. 32 नेताओं ने पत्र लिखे तो कांग्रेस हैरान रह गई, लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस और मजबूत हुई. देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: