Trending Nowशहर एवं राज्य

रामकृष्ण केयर के मल्टी स्पेशलिटी सिटी क्लिनिक में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संपन्न

 

मध्यभारत के अग्रणी, विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषज्ञ डाक्टर्स द्वारा चिकित्सा और सर्जरी के लिये विख्यात, रामकृष्ण केयर हास्पिटल द्वारा अपनी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ राजधानी रायपुर व आसपास के मरीजों तक आसानी से पहँुचाने के लिये, शंकर नगर रायपुर में मल्टी स्पेशलिटी सिटी क्लिनिक स्थापित किया गया है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा, फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन दिनांक 1 जून 2022 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। इस हेल्थ चेकअप कैम्प मे कैंसर रोग एवं जनरल मेडिसिन एक्सपर्टस द्वारा परामर्श दिया गया, साथ ही ब्लड प्रेशर व रैंडम ब्लड शुगर जाँच की गई अन्य सभी जांच पर 30%के डिस्काउंट का लाभ मरीजों को दिया गया। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे कैंसर रोग का अत्याधुनिक इलाज, कीमोथैरेपी, इम्यूनोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी एवं सर्जरी द्वारा किया जाता है। जनरल मेडिसिन के अंतर्गत आनेवाली विभिन्न बीमारियों के इलाज जैसे मल्टीपल आर्गन फेलियर मलेरिया, टीबी, थायरायड, डायरिया, डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी, फेफड़े, आंत का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा दक्षता पूर्वक किया जाता है। आजकल टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनके शुरूआती लक्षणों मे अधिक भूख, थकान, बार-बार पेशाब होना, अधिक प्यास लगना, मुँह सूखना, शरीर में खुजली एवं आंखो की धुधला दिखाई देना आदि शामिल है। रामकृष्ण केयर हास्पिटल मे, डायबिटीज का इलाज विशेषज्ञ डाक्टर्स के द्वारा किया जाता है। जो मरीज इस फ्री हेल्थ कैम्प का लाभ नही उठा सके है, वे शंकर नगर स्थित मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक मे पहुँचकर परामर्श व जांच का लाभ उठा सकते है।

Share This: