Trending Nowशहर एवं राज्य

वाहन बीमा कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा, एजेंट को भेजा जेल

रायपुर. वाहनों का बीमा कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने कई वाहन मालिकों से अधिक प्रीमियम राशि लेकर कम जमा किया था।पुलिस के मुताबिक करते समय सेकंडहैंड वाहनों की खरीदी-बिक्री करने वाले डीलरों ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंश कंपनी के एजेंट अनिल गुप्ता से अपनी चौपहिया वाहनों का बीमा कराया था। अनिल ने बीमा के नाम पर उनसे जितनी राशि ली थी, उतनी राशि का बीमा नहीं कराया। बीमा राशि कम करके जमा करता था, बाकी रकम वह खुद रख लेता था। इसका खुलासा होने पर नीरज मोटर्स के संचालक वैंकट राव ने राजेंद्र नगर थाने में की थी। पुलिस ने आरोपी अनिल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने नीरज मोटर्स के अलावा वेकंटराव मोटर्स, गणपति मोटर्स डीलर व अन्य के 40 वाहनों के बीमा राशि में गड़बड़ी की है। इसके अलावा अन्य लोगों की शिकायत अभी पुलिस को नहीं मिली है। पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब नीरज मोटर्स के संचालक राव द्वारा एक चौपहिया वाहन का बीमा कराया गया। और उस वाहन का एक्सीडेँट हो गया। एक्सीडेंट के बाद वाहन मालिक ने बीमा क्लेम किया। उस दौरान पता चला कि उनकी बीमा की राशि प्रीमियम राशि के हिसाब से नहीं है। प्रीमियम राशि कम जमा किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This: