रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आज मंत्रालय में शाम 5.00 बजे से कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसके साथ ही वे संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। बता दें सीएम साय की यह कैबिनेट की चौथी बैठक होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव लोरमी क्षेत्र के खुड़िया का भी दौरा करेंगे। सीएम साय की कैबिनेट चौथी बैठक में बजट सत्र और राजिम कुंभ और महतारी वंदन योजना को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। जिसमें धान खरीदी को लेकर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर रणनीति बनेगी। बताया जा रहा है कि अब हर सप्ताह बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक होगी।