रायपुर। दुर्गा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और न्यू शांति नगर निवासी डॉ अशोक शुक्ला का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद ह्रदय घात से निधन हो गया वह अभिजात,अभिनव और अवंतिका शुक्ला के पिता थे उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में आज रविवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। सादर नमन।