chhattisagrhTrending Now

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय का बीजेपी और विधायक अमर अग्रवाल पर तीखे सवाल,कहा- बिलासपुर में क्यों बढ़ रहे क्राइम

बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने भाजपा व शहर विधायक अमर अग्रवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव के समय चुनाव जीतने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने शहरवासियों से झूठे वायदे किए और उन्हें झांसा दिया है। शहर में तो क्राइम रोकनर क्र बड़े बड़े वादे किये लेकिन अब आप ही यहां की स्थिति देख सकते है।

आखिर बिलासपुर में रोज चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म के आंकड़े इतने क्यों बढ़ गए हैं। बिलासपुर अपराधों के मामले में प्रदेश में प्रथम है। ऐसा आखिर क्यों हुआ है। इसकी जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की जा रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाएं बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। चाकूबाजी, हत्या और अन्य अपराध की घटनाओं में जिस तरह तेजी आई है इससे तो शहरवासी थर्रा उठे हैं। पूर्व विधायक ने अपराध के आंकड़े भी पेश किए। पूर्व विधायक पांडेय ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल ने ताल ठोंककर दावा किया था कि मैं बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूंगा, लेकिन उनका ये चुनावी झांसा था।

रेत का भंडारण नहीं करने वालो के खिलाफ खनिज विभाग कार्रवाई 4 रेत भंडारण लाइसेंस और 1 खदान निरस्तरेत का भंडारण नहीं करने वालो के खिलाफ खनिज विभाग कार्रवाई 4 रेत भंडारण लाइसेंस और 1 खदान निरस्त
अमर पर साधा निशाना

पूर्व विधायक पांडेय ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल ने ताल ठोककर दावा किया था कि मैं बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूंगा, लेकिन उनका ये चुनावी झांसा था। केवल वोट पाने के लिए और विधायक बनने के बाद वो “मौन बाबू” बन गये और बिलासपुरवासियों को भूल गए।

पांच दिसंबर से 30 जून तक के आंकड़े

कुल अपराध – 7,506

दुष्कर्म – 129

छत्तीसगढ़ में पशुओं की गिनती नई तकनीक से अब घर-घर जाकर ऑनलाइन करेंगे डाटा डिजिटल होगी गणनाछत्तीसगढ़ में पशुओं की गिनती नई तकनीक से अब घर-घर जाकर ऑनलाइन करेंगे डाटा डिजिटल होगी गणना

हत्या – 28

मारपीट – 1,743

लूट – 32

डकैती -1

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: