Trending Nowशहर एवं राज्य

2 हजार करोड़ कर्ज लेने को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत ने BJP को घेरा, कहा- दिल्ली से ले आइए पैसा, डबल इंजन की सरकार क्या काम आएगी

रायपुर. बीजेपी सरकार ने आरबीआई से 2 हज़ार करोड़ का कर्ज मांगा है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अमरजीत भगत ने कहा, कांग्रेस को कब तक कोसोगे. यहां भी आपकी सरकार है और दिल्ली में भी आपकी सरकार है. दिल्ली से ले आइए पैसा, डबल इंजन की सरकार क्या काम आएगी.

आगे अमरजीत भगत ने कहा, उधारी में घी पीना है तो कोई भी उधारी लेकर घी पी लेगा. आपको कुछ करना है तो दिल्ली से स्पेशल पैकेज लेकर आइए.

वहीं हर हफ्ते हो रही कैबिनेट की बैठक पर अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए कहा, इनका एजेंडा दिल्ली और नागपुर से फाइनल होता है. ये अमलीजामा पहनाने के लिए औपचारिकता पूरी करते हैं. सरकार दिल्ली नागपुर की लक्ष्मण रेखा क्रॉस नहीं करती. उसकी गाइडलाइन को लांघने का अधिकार नहीं है.

छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान खरीदी को लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, धान खरीदी की सभी तैयारियां समीक्षा हम कर चुके थे. किसानों का पंजीयन धान खरीदी का लक्ष्य और कस्टम मीनिंग तैयारी हो चुकी थी. सरकार को कुछ करना नहीं पड़ा. जानकर खुशी है, हमारे रिकॉर्ड को क्रॉस किया. ये किसान जगत के लिए प्रेरणादायी है. किसानों के पॉकेट में पैसा जा रहा है. सरकार से आग्रह है कि किसानों से 3100 प्रति एकड़ पर धान खरीदें.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के निमंत्रण ठुकराने को लेकर पूर्व मंत्री भगत का कहना है कि, हरि अनंत हरि कथा अनंता. भगवान की पूजा आराधना के लिए कोई कुछ कहे वैसे ही करना आवश्यक नहीं. राम सबके दिल में बसे हैं. कोई पहले जाएंगे कोई बाद में जाएंगे, जाएंगे सभी.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: