CRIME NEWS : Former DGP Mohammad Mustafa, his wife Razia and family booked for son’s murder
नई दिल्ली। पंजाब के राजनीतिक और पुलिस हलकों में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
अकील अख्तर की मौत 16 अक्टूबर की रात पंचकूला स्थित उनके घर पर हुई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया था। लेकिन अब 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अकील ने अपने परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वीडियो में उसने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की बात भी कही थी।
अकील ने आरोप लगाया था कि उसकी मां रजिया सुल्ताना, बहन निशात अख्तर और अन्य परिवारजन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने कहा था कि उसे झूठे मामलों में फंसाने और बिजनेस से दूर रखने की कोशिश की जा रही है।
पड़ोसी शमसुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में पूरे परिवार पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके आधार पर पंचकूला के मनसा देवी थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 61 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है। विसरा सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
