Trending Nowदेश दुनिया

पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से पार्टी का नेतृत्व करने  वाले फारूख अब्दुल्ला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पहले कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए फारूख ने कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है। अब नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। सूत्रों के मुताबिक उमर अब्दुल्ला को नए पार्टी प्रमुख के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादि के फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: