chhattisagrh

Former CM Bhupesh Baghel statement: रिमांड में युवक की मौत के मामले पर सियासत तेज, भूपेश बघेल ने CM साय से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Former CM Bhupesh Baghel statement: रायपुर. धमतरी में पुलिस रिमांड में युवक की मौत के मामले पर अब सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.

भूपेश बघेल ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Former CM Bhupesh Baghel statement: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि धमतरी उबल रहा है. पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति के मौत की खबर आ रही है. मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया लेकिन जानकारी भी नहीं दी गई. उनका आरोप है कि उनके पति को सांकल से पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. वे सुनिश्चित करें कि गृहमंत्री कवर्धा की घटना की तरह लीपापोती न करने लगें.

Former CM Bhupesh Baghel statement: बता दें कि राजनांदगांव के भंवरमरा का निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ अर्जुनी थाना में धोखधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि दुर्गेश ने किसानों से उंचे दामों पर धान खरीदी का झांसा दिया और पैसे नहीं लौटाए. जब किसानों ने अपना पैसा मांगा तो युवक मोबाइल बंद कर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित किसानों ने दुर्गेश के खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

परिजनों ने लगाए थे मारपीट के आरोप
Former CM Bhupesh Baghel statement: घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सांकल से जमकर पिटाई की, जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है. वहीं मृतक के परिजनों के आरोप पर एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सारे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध है. जिसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

Share This: