Trending Nowशहर एवं राज्य

नक्सलगढ़ में लगेगी पहली प्लास्टिक रिसाइक्लिंग फैक्ट्री, लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

  • छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्लास्टिक रिसाइक्लिंग फैक्ट्री लगने जा रही है. यह छत्तीसगढ़ की ऐसी पहली फैक्ट्री है जिससे 300 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिल पाएगा.

बस्तर : छत्तीसगढ़ की पहली प्लास्टिक रिसाइक्लिंग फैक्ट्री (Plastic Recycling Factory) बस्तर में लगने जा रही है. प्लास्टिक मटेरियल रीसाइक्लिंग और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यह दोनों मशीने लगाई जा रही हैं. जगदलपुर शहर से लगे बाबू सेमरा गांव में यह प्लांट लगाया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे बस्तर में काफी हद तक प्लास्टिक गायब हो जाएंगे.इसके अलावा इस फैक्टरी के लगने से बस्तर के सैकड़ों लोगों रोजगार भी मिलेगा.

22 हजार हेक्टयर में लगाया जाएगा प्लांट
बस्तर के कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि जगदलपुर शहर के बाबू सेमरा में प्रदेश का पहला प्लास्टिक रिसाइक्लिंग फैक्ट्री स्थापित किया जा रहा है. करीब 22 हजार हैक्टेयर में फैक्ट्री लगाई जा रही है जिसकी अनुमानित लागत 3.5 करोड़ रुपये है. इस फैक्ट्री के लगने से 300 से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा. कलेक्टर ने बताया कि यह फैक्ट्री देश में बहुत ही कम जगहों पर लगी हुई है और छत्तीसगढ़ में यह पहली फैक्ट्री होगी.बस्तर के 30 गांव और नगरी निकाय को इस योजना में शामिल किया गया है.

वेंडिंग मशीन से निकलेगा कूपन
कलेक्टर ने बताया कि इस फैक्ट्री में जितने भी प्रोसेस होंगे वह आईटी के माध्यम से रहेंगे. निगम क्षेत्र के अलावा पंचायतों का सपोर्ट भी जिला प्रशासन को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी योजना के तहत शहर में वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे वेस्ट मटेरियल प्लास्टिक बोतल या पॉलीथिन उसे अगर वेंडिंग मशीन में डालेंगे तो बदले में मशीन से एक कूपन प्राप्त होगा, जिससे दुकानों में चाय कॉफी नाश्ता या कैश भी करवाया जा सकता है. यह व्यवस्था जिले के दो जगह में की गई है. स्थानीय लोग इस पहल से खुश हैं. उनका कहना है कि इससे 30 से अधिक गांव गंदगी मुक्त हो जाएंगे.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: