
रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को एक हादसा हो गया। स्टेशन रोड पर स्थित होटल कमल इन के ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आस-पास बेहद करीब छोटी-छोटी दुकानें और दूसरे होटल भी हैं। हादसे की जगह के पास के दूसरे दुकानदार भी घबराए हुए हैं। व्यापारियों ने अपने स्टोर को खाली किया है ताकि आग ना फैले। इस जगह पर आग की सूचना पाकर फौरन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू का काम जारी है।स्टेशन कैंपस के ठीक सामने की सड़क के कॉम्प्लेक्स में ये आग लगी है। ऊपर की तरफ होटल कमल इन और नीचे पतंजलि स्टोर है। आग लगने के कारण अब तक सामने नहीं आए हैं। पास की बिल्डिंग फायर फाइटर्स होटल की बालकनी से अंदर गए और आग पर पानी की बौछार की। फिर दूसरी टीम नीचे की तरफ से ऊपर बढ़ी। एहतियात के तौर पर इस सड़क की दुकानों की बिजली काट दी गई है
