Trending Nowशहर एवं राज्य

पटाखा बाजार में लगी आग, छोटी से चिंगारी ने धारण किया विकराल रुप, लाखों का पटाखा जलकर खाक

जांजगीर। दिवाली के दिन जांजगीर जिले के पटाखा बाजार में बड़ा हादसा हो गया। आग की छोटी से चिंगारी ने बड़ा रुप अपना लिया और देखते ही देखते कई दुकानें आग के हवाले हो गई। आगजनी की इस घटना में पैसों के साथ ही लाखों रुपयों का पटाखा जलकर राख हो गया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई।

पटाखा बाजार में लगी आग

सुरक्षा में चूक के परिणाम कितने घातक होते है इसका ताजा उदाहरण जांजगीर जिले में दिवाली की रात देखने को मिला जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं होने के कारण पटाखा बाजार में आग लग गई। आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। आग की छोटी से चिंगारी ने विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते करीब आधा दर्जन पटाखों के स्टाॅल आग की चपेट में आ गए। इस घटना में लाखो का पटाखा जलकर स्वाहा हो गया वहीं हजारों रुपए नकदी रकम भी जल गए। जांच के दौरान बात सामने आई है,कि मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न तो दमकल वाहन की व्यवस्था थी और न ही फायर फाईटिंग की। आग लगने के बाद व्यापारीगण अपने स्तर पर आग बुझाते हुए नजर आए। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा में चूक के लिए जितने जिम्मेदार व्यापारी है उतना ही प्रशासन भी है जिसने पटाखा बाजार में सुरक्षा का जायजा नहीं लिया।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: