chhattisagrhTrending Now

बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानिए मामला

Balrampur News
Balrampur News

CG NEWS: राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में जमकर अवैध प्लाटिंग हो रही है. ऐसे ही एक मामले में एक बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बिलासपुर शहर के आसपास हर कोई अवैध प्लाटिंग कर जमीन की बिक्री कर रहा है. ऐसा ही एक मामला तोरवा क्षेत्र में सामने आया. एक युवक ने झांसे में आकर अवैध प्लाटिंग करने वाले से एक जमीन खरीदी. 1 लाख 68 हजार देकर जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली. लेकिन अवैध प्लाटिंग के कारण आश्वासन जमीन का नामांतरण नहीं हो रहा था. शिकायत पर तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गोड़पारा निवासी प्रदीप गुप्ता पिता ठाकुर प्रसाद गुप्ता का ग्राम खम्तराई निवासी हूसैन अली पिता इनायत अली से संपर्क हुआ.

उसने बताया कि ग्राममहमंद में कम कीमत पर जमीन बिक्री कर रहा हूं. वहीं जमीन का नामांतरण और व्यपवर्तन कर के देने का अश्वासन दिया. हुसैन अली के झांसे में आकर प्रदीप ने एक प्लाट खरीदने का सौदा किया. कुछ दिन बाद 1 लाख 68 हजार रूपए देकर जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली. लेकिन उस जमीन का नामांतरण नहीं हो रहा था. प्रदीप ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि हुसैन अली ने अवैध प्लाटिंग की है. वहीं अवैध तरीके से टुकड़ों में जमीन को बेच रहा है. नियमों का पालन नहीं होने के कारण जमीन का नामांतरण नहीं होगा. प्रदीप ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की. पुलिस ने आरोपी हुसैन अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Share This: