Trending Nowशहर एवं राज्य

डिवाइडर घोटाले पर निगम आयुक्त व भाजपा पार्षद दल के बीच तीखी झड़प

रायपुर। डिवाइडर घोटाले की जांच को लेकर शिकायत करने निगम आयुक्त के पास पहुंचे भाजपा पार्षदों की तीखी झड़प हो गई। दरअसल गुुरुवार की दोपहर निगम का भाजपा पार्षद दल निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी से मिलने पहुंचा। तेलीबांधा में बन रहे डिवाइडर के काम को बिना किसी टेंडर के शुरू कराने और आर्थिक अनियमितता के आरोप भाजपा पार्षदों ने लगाए।
निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि बिना आयुक्त की जानकारी के निगम कोई काम नहीं कर सकता। सांकेतिक तौर पर मीनल चौबे ने आयुक्त से कह दिया कि या तो आपको कुछ पता ही नहीं है या तो अपने चहेतों को काम देने की वजह से ये सब किया जा रहा है। हालांकि यह संकेत आयुक्त के लिए भी नहीं था।

मीनल चौबे की ये बात सुनने के बाद निगम आयुक्त ने कहा- आप मेरे ही सामने बैठकर मुझ पर ऐसे आरोप मत लगाइए। आपको लगता है मैं गलत हूं तो जाकर शिकायत करिए। मैं खुला चैलेंज कर रहा हूं मेरी शिकायत करिए मेरे अकाउंट्स की डीटेल निकालकर देख लिजिए। जहां शिकायत करनी है करिए। मैं अभी फौरन किसी बात का जवाब नहीं दे सकता, मैं जन प्रतिनिधि नहीं हूं। मैं प्रक्रिया से काम कर सकता हूं। जो प्रक्रिया होगी वैसे ही काम होगा। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी दावा किया है कि, निगम के पास एनएआई की कोई एनओसी भी नहीं है। मगर आधे से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब इस पूरे मामले की शिकायत जांच एजेंसियों से भी की जाएगी। दूसरी तरफ इस काम को रोककर निगम प्रशासन जांच का दावा कर रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: