“महासमुंद में अवैध उद्योग के खिलाफ किसानों का आंदोलन: पाइपलाइन बिछाने का काम रोका, शिकायत दर्ज करने का निर्णय” : नंदकुमार साहू

किसान सत्याग्रही किसान ग्राम पंचायत ने संयुक्त रूप से अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर उद्योग के समोद से पानी लाने पाइप लाइन का काम कराया प्रतिबंध किसानों ने जिलाधीश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, ईडी में अवैध कामों की शिकायत दर्ज करने का लिया निर्णय – नंदकुमार साहू
महासमुंद 18 जून 2025। अवैध करणी कृपा स्टील पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लाइन पाइप बिछाने ककिसानों की भूमि,शासकीय भूमि पक्की सड़क,सिंचाई विभाग का पुलिया पर पुलिया नाहर नाली को अवैध रूप से खोदने का किया षड्यंत्र। खैरझिटी तुमगांव के नागरिकों ने खोला मोर्चा मशीन सहित ठेकेदार को खदेड़ा।जिलाधीश, एसडीएम महासमुंद को दिया ग्राम पंचायत खैरझिटी का प्रस्ताव किसी भी कीमत में खोदने नहीं देंगे पाइपलाइन के लिए गड्ढा। ज्ञात रहे सशर्त डायवर्सन अवैध दस्तावेज पर अवैधानिक रूप से कारखाना संचालित हो रहा है।अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रदूषण से किसानों के धान की फसल बड़ी जानवरों का चारा जानवरों को स्वास्थ्य बच्चों का स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा है। सैकड़ो किसान परिवार सहित मोर्चे पर खड़े हैं आज छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रह आंदोलनकारी ग्राम पंचायत के समस्त प्रतिनिधियों ने बिना ग्राम पंचायत परमिशन के बिना खोदने का विरोध दर्ज करते हुए खोदे हुए को समतल करवाया।जिसमें नंदकुमार साहू,कुंजराम चेलक,टिकेलाल जलक्षत्री,संतोष यादव, शिवकुमार टंडन,अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डोमार साहू,नाथूराम सिन्हा, नंदकुमार यदु, जयसिंग,प्रह्लाद ध्रुव, शयाम बाई ध्रुव,ख़ेमिन साहू,रमशिला पटेल,जमुना यदु प्रमुख रूप से उपस्थित थे।