देश दुनिया

गृहमंत्री अमित शाह के मौत की फर्जी सूचना वायरल, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वायरल इन इंडिया फेसबुक पेज पर गृहमंत्री अमित शाह के निधन की फर्जी सूचना प्रसारित करने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है।

सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

 

वसुंधरा के अनिल शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज पर गृह मंत्री अमित शाह के निधन से संबंधित झूठी और अपमानजनक खबर साझा की गई है। यह पोस्ट न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। बल्कि समाज में भ्रामक और गलत सूचना फैलाने का भी उद्देश्य प्रतीत होता है। सभी कार्यकर्ता इस भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट का कड़ा विरोध करते हैं।उन्होंने पुलिस से इस झूठी खबर को हटवाने और संबंधित पेज व पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: