chhattisagrhTrending Now

नासिक के आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान धमाका, दो अग्निवीरों की मौत और एक घायल

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक भारतीय फील्ड गन का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई। अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया। अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों को चोटें आईं और उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मामले की जांच जारी

अधिकारी ने कहा कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर, देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि ये अग्निवीर हैदराबाद से महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आए थे।

कौन कहलाता है अग्निवीर?

भारत सरकार ने जून 2022 में रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम का एलान किया था। इस स्कीम के तहत भारतीय सैनिकों की भर्ती अब सिर्फ चार साल के लिए की जा रही है। वहीं भारतीय सैनिकों को सेवानिवृत्ति के साथ सेवा निधि पैकेज दिए जाने का भी एलान किया गया था। इस स्कीम के तहत सेना में शामिल होने वाले लोगों को अग्निवीर कहा जाता है।

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: