Trending Nowशहर एवं राज्य

बागबाहरा रेलवे स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा

विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम  एवं विशाखापटनम-कूर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस का 12 से ठहराव

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वी तट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत बागबाहरा रेलवे स्टेशन में दो गाडिय़ो का ठहराव दिया जा रहा है। 18573/18574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा एवं 22847/22848 विशाखापटनम-कूर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है।

12 अक्टूबर से विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 12.48 बजे पहुंचकर 12.050 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 14 अक्टूबर से नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस का सलेमपुर रेलवे स्टेशन में 01.24 बजे पहुंचकर 01.26 बजे रवाना होगी।

15 अक्टूबर  से विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22847 विशाखापटनम-कूर्ला एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15.40 बजे पहुंचकर 15.42 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में  17 अक्टूबर से कूर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22848 कूर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस का बागबाहरा रेलवे स्टेशन में 15.57 बजे पहुंचकर 10.59 बजे रवाना होगी।

Share This: