जिला कलेक्टर से शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण गुणवत्ता में सुधार नहीं सड़क में गड्ढे ही गड्ढे

मुन्ना पांडे
लखनपुर -(सरगुजा) ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है बनाये गये सड़क में जगह जगह गड्ढे होने से जलभराव होने लगा है आवागमन में आम राहगीरों स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाने-आने मे परेशानी हो रही है पहले के पुराने सड़क से भी बदतर स्थिति है नये निर्माण कराये जा रहे सड़क का गौरतलब है कि बीते
कुछ माह पूर्व गुणवत्ता विहीन सी सी सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था जिसकी शिकायत पूर्व के तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी की गई थी शिकायत के बावजूद भी सड़क निर्माण गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाकर सुधार नहीं किया गया जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है पथिको के परेशानी को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने 10 दिवस के अंदर सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। दरअसल यह मामला है लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्राम बंधा कटिदा लोसगी होते हुए कुन्नी पहुंच मुख्य मार्ग का बता दें कि
लखनपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधिकांश बी टी सड़क हो या सीसी सड़क पूरी तरह से ठेकेदार और अधिकारियों के मिलीभगत से लगातार गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जा रहा है जिसका जीता जागता मिशाल है ब्लॉक मुख्यालय
के अंबिकापुर -बिलासपुर एन एच से बंधा, कटीन्दा , लोसगी से कुन्नी रोड तक सड़क निर्माण जिसकी कुल लंबाई 6.50 किलोमीटर है जिसमें बीटी (डामर युक्त काली सड़क)सड़क रोड 4.56 किलोमीटर सी सी रोड 1.94 किलोमीटर निर्माण किया जाना शामिल था । उक्त निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स एल सी कटरे के द्वारा किया जा रहा है।
वही यह सड़क निर्माण कार्य 17 मई 2020 में प्रारंभ किया गया था और कार्य पूर्ण करने का दिनांक 31 मई 2021 था परंतु आज दिनांक तक सड़क पूर्ण नहीं हो सका है बनाये गये अधूरे सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीर एवं स्कूली छात्र छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
वहीं इसी सड़क से लगे नगरीय क्षेत्र का सप्ताहिक बाजार भी लगता है जिससे काफी लोगों का आना जाना रहता है जिससे वार्ड क्रमांक 8 सप्ताहिक बाजार के समीप गुणवत्ता विहीन सड़क की लंबाई 1.94 सीसी रोड निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया गया है कराया गया सड़क कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन होने कारण कुछ माह में ही उखड़ कर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें हो गई है जिसे देखी जा सकती हैं और पूर्व के बने सड़क से भी अधिक जर्जर सड़क होने से क्षेत्रवासियों में ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने बीते कुछ माह पूर्व सरगुजा के
तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा केसमक्ष लिखित रूप से किया था परंतु आज दिनांक तक सड़क में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो पाया जिससे क्षेत्रवासियों में निर्माण एजेंसी और विभाग के अधिकारों के प्रति काफी रोष व्याप्त है ।गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की गई है और भ्रष्ट ठेकेदार एवं अधिकारियों के ऊपर उचित कार्रवाई करने मांग की गई है और 10 दिवस के अंदर सड़क मैं सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन में चक्का जाम किया जावेगा।
1-बयान- उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण के ऊपर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी दोषियों पर कार्रवाई होगी।