chhattisagrhTrending Now

रायपुर के सिद्धार्थ चैक से संतोषी नगर चैक तक हटाया गया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने पर लगाया जुर्माना

रायपुर। आज नगर निगम जोन 6 नगर निवेष एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जोन 6 के क्षेत्र में सिद्धार्थ चैक टिकरापारा से लेकर संतोषी नगर चैक तक अतिक्रमण हटाने एवं गंदगी फैलाने वालो पर कार्यवाही करने अभियान नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के निर्देषानुसार उपअभियंता मेघा साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा की उपस्थिति में चलाया । अभियान के तहत सडक पर फैलाकर रखी सामग्रियों सहित ठेले गुमटी को हटाने एवं जप्त करने की कार्यवाही की गई। सडक पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए कुल 2000 रू. का जुर्माना किया गया।

Share This: