पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली सामाग्री बरामद
बीजापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए हैँ। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है। शव के पास से हथियार भी मिले हैं। साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है। भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली सामाग्री सर्चिंग के दौरान बरामद की गई है।