Employment Fair: रायपुर में आज रोजगार मेला, देशभर के 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे PM मोदी

Employment Fair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रायपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेल मंडल द्वारा डब्लूआरएस कॉलोनी के सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
रायपुर में आयोजित इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय और डाक विभाग जैसे विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन, हेल्पर, गार्ड, डॉक्टर, डाक सेवक, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके होंगे. उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. रेलवे और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.