Trending Nowशहर एवं राज्य

ड्रोन कैमरे से हो रही हाथियो की निगरानी, दो हाथी दिखे सड़कों पर घूमते…

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत है वहीँ वन विभाग ड्रोन कैमरे के सहारे हाथियो पर निगरानी रखे हुए हैं।

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ क्षेत्र में बार एक फिर दिन दहाड़े ओंगना मार्ग में सडक़ पार करते हुए दो हाथी को देखा गया जिसे देखकर लोग भयभीत हो गए सडक़ के दोनों ओर लोग थम गए हालांकि वहीं सुरक्षा की दृष्टि विभाग द्वारा सडक़ को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया गया ताकि हाथी से किसी भी तरह की अनहोनी की खबर सामने न आए।

जंगली हाथियों को सबसे पहले नगर से सटे ग्राम तेंदुमार के किनारे जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके की ओर बढ़ते हुए देखा गया, जिसे देख वहीं तेंदुमार मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों ने हाथियों को देखा।

साथ ही हाथी गांव की ओर न घुसे इसके लिए उसे हो हल्ला कर जंगल की ओर भगाने में लग गए।

फिलहाल हाथी धरमजयगढ़ के 384, 383 व 391 कक्ष क्रमांक में विचरण कर रहे हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से धरमजयगढ़ वन अमला ड्रोन कैमरे के सहारे हाथियो पर निगरानी रखे हुए हैं ताकि हाथियों का मूवमेंट लगातार मिलता रहे और उसी मुताबिक संबंधित ग्रामवासियों को हाथी आमद व उनके ठिकाने की जानकारी मिलती रहे।

 

Share This: