EGG DONATION : 13 साल की बच्ची का जबरन 8 बार एग डोनेशन, कलयुगी माँ की हरकत से लोग हैरान

13-year-old girl forcibly donated 8 eggs, people were shocked by the actions of Kalyugi mother
डेस्क। तमिलनाडु के ईरोड से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने कुछ पैसों के लिए अपनी 13 साल की बच्ची का जबरन 8 बार एग डोनेशन कराया. मां लड़की को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाती थी, जहां उसका एग डोनेशन कराया जाता था. इसके लिए महिला को पैसे मिलते थे.
पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 3 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इंद्राणी सुधा हॉस्पिटल में दलाल का काम करती थी. वह अपनी बेटी का जबरन एग डोनेशन कराने के लिए हॉस्पिटल ले गई थी. उसने ये सब पैसों के लिए किया. इस दौरान उसके साथ उसका प्रेमी सैयद अली और एक अन्य महिला भी हॉस्पिटल में मौजूद थी.
25000 रुपए के लिए जबरन एग डोनेशन कराया –
बताया जा रहा है कि इस काम के लिए महिला को अस्पताल की ओर से 25000 रुपए मिले थे. लेकिन मां का अत्याचार यहीं नहीं थमा, उसने अपनी बेटी का 8 बार एग डोनेशन कराया. जब बेटी से अपनी मां का अत्याचार सहन नहीं हुआ, तो उसने सालेम में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर आपबीती बताई.
इसके बाद रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने गुरुवार को लड़की की मां समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लड़की को सरकारी अस्पताल में एडमिट करा दिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि इस केस में अस्पताल की भूमिका का पता चल सके. पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से भी मामले में पूछताछ की है.