Trending Nowशहर एवं राज्य

‘ईडी’ से पूछताछ का असर, सोनिया और राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों और ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी ने जय स्तंभ चौक के पास स्थित कांग्रेस भवन के प्रांगण में विरोध दर्ज कराते हुए एकजुट हुए। कांग्रेस का आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी पूछताछ कर रही है जिसका दिल्ली सहित सभी प्रदेशो में विरोध कर रहें है। इस पर भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने तंज़ कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी से ईडी को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है क्या?कांग्रेस अध्यक्ष संविधान से ऊपर हो गया है। इन बातों पर भी कांग्रेस को सोचनी चाहिए।

Share This: