Trending Nowशहर एवं राज्य

बिशप पीसी सिंह मामले में ईडी ने मांगी जानकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर डायोसिस के तत्कालीन चेयरमेन बिशप पीसी सिंह की मुसीबतें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है। अब इस प्रकरण में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी पीसी सिंह के खिलाफ फेमा में केस बुक करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने यह कार्रवाई पीसी सिंह के घर पर भारी मात्रा में मिली विदेशी करंसी के आधार पर की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से उत्तर भारत के जबलपुर डायोसिस के चर्च के बिशप के बारे में कुछ जानकारी मांगी है। बिशप को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू ने सोमवार को बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार किया था। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने शुक्रवार को बताया, ईडी ने बिशप पीसी सिंह के संबंध में हमारे कार्यालय से कुछ जानकारी मांगी है। हालांकि, अधिकारी ने ईडी द्वारा मांगी गई जानकारी का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने पाया कि बिशप और उनके परिवार के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा और 128 बैंक खाते हैं।

Share This: