ED Raid In Jharkhand: राजधानी रांची के मल्टीपल लोकेशन गर ईडी ने कारवाई की हैं. रांची के कई जगहों पर एक साथ ईडी की छापेमारी चल रही हैं. ईडी ने कारवाई करते हुए रांची के मल्टीपल लोकेशन पर ईडी ने दबिश दी हैं. रांची के मोराबादी समेत बरियातू, पी पी कंपाउंड, चिरौंदी, लालपुर सहित कूल 21 लोकेशन पर ईडी ने दबिश दी हैं.
बता दें की रेड से जुड़ी कोई जानकारी एजेंसी की टैरिफ से साझा नहीं की जा रही हैं.
खबर को लगतार अपडेट किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिये khabar Chalisa में….