EARTHQUAKE UPDATE : 1300 लोगों की मौत, हजारों घायल, भूकंप से भारी तबाही, देखिए VIDEO तबाही का मंजर, PM मोदी ने कहा ..
EARTHQUAKE UPDATE: 1300 people died, thousands injured, heavy devastation due to earthquake, see VIDEO devastation, PM Modi said ..
तुर्की और सीरिया सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल गया. भूकंप से अब तक 1300 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5,380 लोग घायल हुए हैं. भूकंप में 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं. मलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है.
In Sanliurfa earthqauke demolished a building #earthquake #deprem pic.twitter.com/gWwUy3D0ps
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तड़के आए भूकंप के लगभग 12 घंटे बाद शाम को तुर्की में भूकंप के एक और झटके से लोग दहल गए. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है.
The damage in #Pazarcik comes to light in the morning time after the strong 7.8 #earhtquake hit Turkey in the middle of night. pic.twitter.com/4AueEPowAb
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
अकेले तुर्की में अब तक भूकंप से 560 लोगों की मौत हुई है. तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई.
In Malatya a man rescued from the rubble of collapsed building after 7.8 magnitude #earthquake hits Turkey. pic.twitter.com/dQkiYVWdPc
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए. गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी. इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोग जान गंवा चुके हैं. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रभावित कई शहरों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा है.
Some parts of historical Castle of #Gaziantep collapses after 7.8 magnitude #earthquake hits Turkey. pic.twitter.com/gYkbyvcNCa
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
भूकंप में तुर्की का अस्पताल ढहा –
इस भीषण भूकंप में तुर्की का एक अस्पताल ताश के पत्तों की तरह ढह गया, जिसमें नवजात सहित कई लोगों को बचाया गया. तुर्की के एक शहर अडाना में एक शख्स ने बताया कि उनके घर के पास की इमारत एक झटके में जमींदोज हो गई.
A man under the rubble of collapsed building asks help from search and rescue volunteers after 7.8 magnitude #earthquake hits Turkey in the middle of night. pic.twitter.com/k4seCJYGo7
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
यहां पत्रकारिता के छात्र मुहम्मेत फतिह यावुस ने बताया कि उसे मलबे के ढेर से एक शख्स की आवाज सुनाई दी, जो मदद की गुहार लगा रहा था. तुर्की के दियारबाकिर में जगह-जगह क्रेनें देखी जा सकती हैं. यहां बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है.
In #Sanliurfa the moment a building collapsed recorded by mobile phone hours after 7.8 #earthquake hits Turkey. #deprem pic.twitter.com/YDc8DH9lbn
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
NDRF की 2 टीमें तुर्की भेजेगा भारत –
पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई. बैठक में तय हुआ है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी. इसके साथ राहत सामग्री भी जल्द से जल्द टुर्की के लिए रवाना की जाएगी. एनडीआरएफ की दो टीमों में 100 जवान होंगे. इनमें डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं. इसके अलावा ये टीमें जरूरी उपकरण भी अपने साथ ले जाएंगी. मेडिकल टीम में डॉक्टर, अन्य स्टाफ और जरूरी दवाएं होंगी.
In #Sanliurfa the moment a building collapsed hours after #earthquake hits Turkey pic.twitter.com/4deRBhSGSY
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
तुर्की में 1999 में आए भूकंप में 18000 लोगों की हुई थी मौत –
तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. यहां 1999 में आए भूकंप में 18000 लोगों की मौत हो गई थी. अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
11 years old child rescued from the rubble of a building by Turkey’s official emergency search and rescue teams in #Diyarbakir city’s Yenisehir district after #earthquake hits Turkey and Syria.#PrayForTurkey pic.twitter.com/iFiDcnw5qM
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023
तुर्की में क्यों आता है बार बार भूकंप? –
तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है. बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता है. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट (African Plate) है. जबकि, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है, जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ा है. घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रही है एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रहा है. यानी एंटीक्लॉकवाइज. साथ ही इसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है. अब ये घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है. तब भूकंप के तगड़े झटके लगते हैं.
In #Sanliurfa the moment a building close to Novada Mall collapses recorded by eyewitness hours after 7.8 #earthquake hits Turkey. #deprem pic.twitter.com/sCza9lROkg
— JournoTurk (@journoturk) February 6, 2023