Trending Nowशहर एवं राज्य

Durg: जिला अस्पताल से फरार बंदी गिरफ्तार, कल रात जेल प्रहरी को चकमा देकर हुआ था नौ दो ग्यारह

दुर्ग। जिला अस्पताल से फरार बंदी को Newly ने गिरफ्तार कर लिया है। धारा 302 के मामले में विचाराधीन बंदी था। कल रात जेल प्रहरी को चकमा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला था।

बता दे कि कल रात टॉयलेट जाने के बहाने प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था । जेल प्रबंधन ने प्रहरी को निलंबित कर दिया था।वही दुर्ग कोतवाली ने घटना के बाद फरार बंदी की तलाश को शुरू कर दिए थे।

Share This: