Trending Nowशहर एवं राज्य

Durg: द कश्मीर फाइल्स देखने राज्यसभा सांसद पहुंची सिनेमाघर, सीढ़ी पर बैठकर अपने समर्थकों से दर्शकों को दिलाया सीट

दुर्ग। तीन दशक पहले कश्मीर में हुए व्यापक जनसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भिलाई नगर के मिराज सिनेमाघर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँची ।

लगातार हाऊस फुल चल रही इस बहुचर्चित फ़िल्म को देखने आतुर दर्शकों की संख्या मिराज़ सिनेमा घर में भी सीटों की संख्या से काफी ज़्यादा हो गई थी ।

इस दौरान हालत ये हो गई कि राज्यसभा साँसद ने एक बारगी सीढ़ी पर बैठकर अपने समर्थकों से दर्शकों को सीट दिलवाया । इस फ़िल्म ने वैसे फ़िल्म प्रेमियों के साथ साथ भारत देश की जनता के दिलोदिमाग में गहरा असर डाला है ।

दशकों पहले दो समुदायों के बीच ख़ासकर कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर बनी यह फ़िल्म अब 100 करोड़ के क्लब की ओर अग्रसर है ।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: