जगदलपुर में टमाटर की आपूर्ति में कमी होने से पहुंचा 60 रुपये किलो

Date:

जगदलपुर। बस्तर संभाग में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते बाजार में टमाटर की आवक कमजोर बनी हुई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति में कमी होने के चलते टमाटर के दामों में दुगुने से अधिक की बढोतरी देखी जा रही है। महीना भर पहले टमाटर 20 से 25 रुपये की दर से मिल रहा था, आज टमाटर की आवक में कमी से एक पखवाड़े तक 40 रूपये प्रति किलो के आस-पास मिल रहे टमाटर के दाम विगत दो दिनों से 60 रुपये प्रति किलो तक पंहुच गया है। इधर सब्जी में टमाटर का उपयोग करने वाली गृहणियां टोमेटो केचअप व सॉस का उपयोग करने लगे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...