Trending Nowशहर एवं राज्य

मुंबई बम ब्लॉस्ट पर बनी फिल्म में छत्तीसगढ़ के डॉ. रियाज लीड रोल में, दर्शकों की मिल रही सराहना…

भिलाई । टिकिट बारी प्रोडक्शन कंपनी एबी फिल्म इंटरटेनमेंट के बेनर बले एवं सुदर्शन गमारे के निर्देशन में रियल स्टोरी मुंबई बम ब्लास्ट पर बनी हिन्दी फिल्म “हिमोलिम्फ द इनविजिबल ब्लड” पूरे देश के सभी राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ के रायपुर एवं भिलाई के सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा में प्रदर्शित हुई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ रहे है, और दर्शक सिनेमा हाल से निकलने के बाद इस फिल्म की भूरि भूरि इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं।

इस फिल्म के प्रमुख नायक वाहिद (रियाज अनवर) जिनकी ये पहली फिल्म है और वे पेशे से डॉक्टर है, और वे कभी भी किसी भी ना ही नाटक में काम किये है और ना ही कही से एक्टिंग सीखे है, इसके बावजूद उन्होंने इतना बेहतरीन अभिनय किया है कि फिल्म देखने वाले सभी दर्शक उनके अभिनय का कायल तो हुये ही है इस बात पर भी दर्शक गर्व महसूस कर रहे हैं कि डॉ. रियाज अनवर अपने छत्तीसगढ के रायपुर के है, उनकी शिक्षा दीक्षा पूरी रायपुर में हुई है। और वे इस फिल्म से बॉलीवुड में डूब्यू किये है।

Share This: