Trending Nowशहर एवं राज्य

छग नहीं पूरा छत्तीसगढ़ लिखने डा. मृणालिका ने विकास को सौंप मुख्यमंत्री के नाम पत्र

रायपुर। नारायणी साहित्यिक संस्थान की अध्यक्षा डॉ. मृणालिका ओझा ने छग के स्थान पर पूरा छत्तीसगढ़ लिखे जाने एवं अन्य बातों से संबंधित एक आवेदन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय को सौंपा।

डा. ओझा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शब्द का अपना एक ऐतिहासिक एवं पुरातत्व महत्व है जो छग नहीं है। जैसे रायपुर छग की जगह रायपुर छत्तीसगढ़ व छग शासन की जगह छत्तीसगढ़ शासन। आवेदन में उपरोक्त के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन का कैलेंडर छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रकाशित करने, चौराहों, वार्डों, स्कूल, कॉलेज आदि के नाम उन साहित्यकारों, खिलाडिय़ों आदि के नाम पर भी रखना चाहिए जिन्होंने अपनी विशिष्ट उपलब्धि से प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। विधायक ने इन मांगों को उचित बताते हुए यह आश्वासन भी दिया कि वे इस पत्र को स्वयं मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

Share This: