DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT : वीआईपी मूवमेंट के बीच पलटी ट्रॉली, आमजन का क्या होगा हाल ? मेंटेनेंस कंपनी पर FIR दर्ज

DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT : Trolley overturned during VIP movement, what will happen to the common people? FIR lodged against maintenance company
डोंगरगढ़। DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में शनिवार को रोपवे ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद पूरे शहर में रोष है और पुलिस-प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मन्दिर ट्रस्ट द्वारा रोपवे डिजाइन से बाहर अनाधिकृत चबूतरा बनाया गया था, जिससे ट्रॉली टकराकर नीचे पलट गई। घटना लोअर स्टेशन पर दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब स्टाफ भोजन अवकाश पर था।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान हुआ हादसा
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT जानकारी के अनुसार, हादसे के समय वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दया सिंह समेत अन्य नेता ट्रॉली में सवार थे। दरअसल, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रोपवे का संचालन बंद रहता है, लेकिन वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रॉली चलाई गई। जैसे ही ट्रॉली नीचे स्टेशन पर पहुंची, वह तय स्थान को पार कर आगे बढ़ गई और संतुलन बिगड़ने से पलट गई।
हादसे में कई नेता घायल
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT हादसे में भरत वर्मा के एक हाथ में फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें पहले राजनांदगांव के संजीवनी हॉस्पिटल और फिर रायपुर रेफर किया गया। रामसेवक पैकरा की कलाई में चोट, दया सिंह की कोहनी में खरोंच और सिद्धार्थ सिंह के हाथ में फ्रैक्चर की आशंका है। बलराम सिंह हादसे में सुरक्षित रहे। वहीं, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर अन्य नेताओं के साथ पीछे आ रही ट्रॉली में थे।
मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मेंटेनेंस का कार्य देख रही दामोदर इंफ्रा कंपनी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हादसे के बाद रोपवे संचालन में गंभीर लापरवाही के आरोप सामने आए हैं।
मंदिर ट्रस्ट ने मेंटेनेंस कंपनी को ठहराया जिम्मेदार
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ट्रस्ट केवल रोपवे का संचालन करता है, जबकि मेंटेनेंस दामोदर इंफ्रा कंपनी द्वारा किया जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रोपवे संचालन सुरक्षित है और श्रद्धालुओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
मेंटेनेंस कंपनी ने बिजली विभाग पर डाला दोष
वहीं, दामोदर इंफ्रा के साइड इंचार्ज धर्मेंद्र ठाकुर ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज को कारण बताया। हालांकि, बिजली विभाग से इस बारे में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी, जिससे मेंटेनेंस में लापरवाही का संकेत मिलता है।
बीते वर्षों में भी हो चुके हैं हादसे
DONGARGARH ROPEWAY ACCIDENT गौरतलब है कि डोंगरगढ़ रोपवे में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और दो लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, न ही पूर्व हादसों की जांच पूरी हुई है। अब देखना होगा कि इस बार जांच में कितनी तेजी आती है और दोषियों पर कब कार्रवाई होती है।
भाजपा नेताओं ने अस्पताल में जाना हालचाल
हादसे के बाद शनिवार को एमएमआई नारायणा अस्पताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं ने घायल भरत वर्मा का हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।