chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : डोंगरगढ़ मंदिर हादसा ! आदिवासी युवक की मौत पर गोंड समाज में आक्रोश …

CG BREAKING : Dongargarh temple tragedy! Gond community outraged over the death of a tribal youth…

डोंगरगढ़, 3 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में नवरात्र के दौरान एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर के ज्योति कलश कक्ष में ड्यूटी कर रहे आदिवासी युवक शीतल मंडावी (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गांव घोटिया का निवासी था और हर साल नवरात्र में कलश कक्ष की देखभाल में शामिल रहता था।

सूत्रों के अनुसार, 30 सितंबर की रात लगभग 2 बजे शीतल की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। वहां धुएं और गर्मी की अधिकता के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। उसे नीचे सीढ़ियों के रास्ते से लाया गया, जबकि मंदिर में रोपवे की सुविधा मौजूद थी। देर से मदद पहुंचने के कारण डॉक्टर और स्ट्रेचर से प्रयास किए जाने के बावजूद वह अस्पताल पहुँचने से पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो गया।

मंदिर ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र परिहार ने बताया कि उस समय रोपवे बंद था और कर्मचारी घर जा चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 7,901 ज्योति कलश जलाए गए थे, जिनकी देखभाल के लिए 200 लोगों की टीम तैनात थी। ट्रस्ट ने कर्मचारियों का बीमा भी कराया है।

इस घटना के बाद गोंड समाज में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि अगर शीतल की जगह कोई वीआईपी या उच्च समाज का व्यक्ति होता, तो उसे सीढ़ियों से नहीं उतारा जाता। समाज ने मांग की है कि शीतल के परिवार को उचित मुआवजा और उसकी पत्नी को मासिक पेंशन मिले। उन्होंने 2021 में हुए रोपवे हादसे का उदाहरण भी दिया, जिसमें मृतक के परिवार को मुआवजा और पेंशन दिया गया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं है, बल्कि नवरात्र जैसे बड़े पर्व में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और मंदिर प्रबंधन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाती है। सभी की मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

 

 

Share This: