Trending Nowशहर एवं राज्य

DOCTOR POOJA DEATH CASE : डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत मामले में जांच करेगी CID

DOCTOR POOJA DEATH CASE: CID will investigate the death case of Doctor Pooja Chaurasia.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की महिला डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत मामले में हाईकोर्ट ने CID को जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने आठ हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वहीं, बेटी की मौत पर मां ने पुलिस पर दामाद को बचाने समेत कई आरोप लगाए हैं।

दरअसल, पूजा की मां रीता चौरसिया ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्राइवेट फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई थी, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। वहीं, पंखे और फंदे पर उसकी उंगलियों के निशान भी नहीं थे।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: