DMF SCAM CHARGESHEET FILED : 6,000 पन्नों की चार्जशीट दायर, रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत 9 आरोपी नामजद

DMF SCAM CHARGESHEET FILED : 6,000 page chargesheet filed, 9 accused including Ranu Sahu, Saumya Chaurasia named
रायपुर, 26 मई 2025। DMF SCAM CHARGESHEET FILED छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में एक और बड़ा मोड़ आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की विशेष अदालत में इस घोटाले की करीब 6,000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस चार्जशीट में कुल 9 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनमें पूर्व IAS अधिकारी रानू साहू, पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।
EOW की ओर से अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार्जशीट पेश की गई, जिसमें सभी आरोपी पेश हुए। यह चार्जशीट महीनों की गहन जांच के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें घोटाले से जुड़ी विस्तृत जानकारी, दस्तावेजी सबूत, गवाहों के बयान और वित्तीय लेनदेन के विवरण शामिल हैं।
DMF SCAM CHARGESHEET FILED चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि DMF (District Mineral Foundation) फंड के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। आरोपियों ने सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं में फर्जीवाड़ा कर अवैध तरीके से भारी रकम हड़पी।
EOW ने यह भी बताया कि घोटाले में शामिल आरोपियों ने नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर फर्जीवाड़ा किया, और इस मामले में आगे और भी जांच जारी रहेगी।
DMF घोटाले में अब तक की बड़ी कार्रवाई –
EOW की विशेष अदालत में 6,000 पन्नों की चार्जशीट दायर
रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी सहित 9 आरोपी नामजद
करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप
दस्तावेज, गवाहों के बयान और वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जांच
DMF SCAM CHARGESHEET FILED सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया