संजय महिलांग
नवागढ़ – ग्राम धनौरा एवं ढनढनी में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल के द्वारा विकास कार्यों हेतु जिला पंचायत सदस्य मद से निर्मित करने हेतु कुल 10 लाख का सड़क,नाली,मां महामाया मंदिर सामुदायिक भवन एवं नलकूप के लिए विकास कार्यों का सौगात दिया गया था जिसका जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने भूमिपूजन किया जिसमें पंडित दीपक तिवारी ने भूमिपुजन कराया जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रेमु वर्मा,कोटवार कोदूराम साहू,सरपंच ग्राम पंचायत धनौरा केदार साहू,भाजपा नेता तिहारू साहू,इंद्र कुमार राजपूत,पप्पू ठाकुर,नरेन्द्र वर्मा,परमानंद साहू,पंचराम साहू,सुरेश साहू एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने भूमिपुजन कर कुदारी से गड्ढा खोदकर कार्य का शुभारंभ किया जिसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें ग्रामीणजन व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें