
DINO MOREA ED RAID: ED raids Dino Morea’s house
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया एक बार फिर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में उनके आवास पर मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापा मारा। यह घोटाला राज्य में नदियों की सफाई के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़ा है।
इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा डिनो मोरिया से दो बार पूछताछ की जा चुकी है। ईओडब्ल्यू ने ही इस मामले में प्रारंभिक FIR दर्ज की थी, जिसके बाद अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच तेज कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, डिनो मोरिया पर आरोप है कि घोटाले में शामिल कुछ ठेकेदारों और कंपनियों के साथ उनके वित्तीय संबंध हो सकते हैं। ईडी छापेमारी में कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए जाने की भी खबर है। हालांकि डिनो मोरिया या उनकी ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मीठी नदी की सफाई परियोजना को लेकर पहले भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, जिसमें नेताओं, ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत की बात सामने आई थी। अब इस घोटाले की परतें खुलने के साथ ही कई और बड़े नामों के सामने आने की आशंका जताई जा रही है।