
रायपुर। छत्तीसगढ़ से रिक्त हो रही राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव 10 जून से पहले कराए जाने के संकेत हैं छत्तीसगढ़ में यह चुनाव विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और अवर सचिव दिनेश त्रिवेदी कराएंगे दोनों आर ओ एआरओ होंगे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों के नाम आयोग को प्रस्तावित किए हैं छत्तीसगढ़ में सीटें भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून खत्म होने से रिक्त हो रही है इस बार दोनों सीटें कांग्रेस की झोली में जाना तय है इनके निर्वाचन के लिए विधायक वोट करते हैं एक सदस्य के लिए 35 विधायकों का मत मूल्य आवश्यक है और सदन में कांग्रेस के इस समय 70 विधायक हैं इसे देखते हुए भाजपा चुनाव ना लड़ने का भी फैसला कर रही शक्ति है जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए राज्यसभा के चुनाव जून के पहले पखवाड़े तक निपटा लिए जाने के संकेत है