PADYATRA ANNOUNCEMENT : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले – ‘छत्तीसगढ़ का भांजा हूँ, हनुमान की कृपा बनी रहती है’ – दिल्ली-आगरा पदयात्रा की घोषणा

PADYATRA ANNOUNCEMENT : Pt. Dhirendra Krishna Shastri said – ‘I am the nephew of Chhattisgarh, Hanuman’s blessings remain with me’ – Delhi-Agra padayatra announced
रायपुर, 4 अक्टूबर 2025। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार दोपहर मध्यमप्रदेश के मुरैना से कथा पूरी कर विमान द्वारा रायपुर के विवेकानंद टर्मिनल पर पहुंचे, जहां स्थानीय जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पं. शास्त्री ने छत्तीसगढ़ और गुढीयारी के हनुमान मंदिर के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि पहली बार जब वे रायपुर आए थे और हनुमानजी का आशीर्वाद मिला तब से ही उनकी कृपा बनी हुई है. इसलिए वे खुद को “छत्तीसगढ़ का भांजा” मानते हैं।
मीडिया से बातचीत में पं. शास्त्री ने देश और समाज से जुड़े कई विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जो भी भगवान राम और हनुमान के भक्तों को भड़काएगा या अपमान करेगा, उनसे वे मुँह नहीं मोड़ेंगे और सत्य का सामना किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ पर काला दाग बना रहा नक्सलवाद धीरे-धीरे घट रहा है, जो अच्छी बात है।
आगे उन्होंने जानकारी दी कि वे 7 से 16 नवम्बर के बीच दिल्ली से वृन्दावन तक करीब 19 प्रदेशों का पैदल प्रवास (पदयात्रा) निकालने वाले हैं, जिसका उद्देश्य धार्मिक-अनुष्ठानिक जागरण और समाजिक-सांस्कृतिक संदेश फैलाना बताया गया है।
पत्रकारों ने उनसे बिलासपुर में शिवलिंग के साथ कथित छेड़छाड़ तथा संबंधित पोस्टर-जलाने जैसी घटनाओं पर सवाल भी किए। पं. शास्त्री ने कहा कि अगर वे कथा के दौरान किसी ऐसे विषय से संबंधित लोग आते हैं तो वे उनसे पूछताछ कर उस मंच पर जवाब देंगे; साथ ही यह टिप्पणी भी की कि अभी इस मामले में उनकी सीमित जानकारी है।
पद यात्रा और धार्मिक-सामाजिक बयानों के संदर्भ में पं. शास्त्री ने भाजपा/सरकारी नीतियों या किसी राजनीतिक दल का उल्लेख नहीं किया, परंतु उनके कथन कुछ लोगों के बीच भावनात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत और बयान के दौरान उपस्थित लोग और अनुयायी उन्हें समर्थन दे रहे थे।