Trending Nowशहर एवं राज्य

DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI : एक भाई राम तो दूसरा रावन कैसे ? शालिगराम मारपीट मामले में धीरेन्द्र शास्त्री का बयान – पुलिस करें कार्रवाई

DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI: How can one brother be Ram and the other Ravana? Dhirendra Shastri’s statement in Shaligram assault case – Police should take action

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विगत रोज बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है।

उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं ब​ल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के ​खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका ​मन खिन्न है। उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए।

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं जिसकी यात्रा निरंतर जारी है और इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए, जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।

यह है मामला

उल्‍लेखनीय है कि धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप है। खुलेआम लठैतों को साथ लेकर गुंडागर्दी करते हुए एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इस वीडियो में पीड़ित परिवार के सदस्‍य शालिग्राम और उसके साथ आए गुंडों से बचाने की गुहार लगा रही है। इस घटना के बाद महिलाएं अपने परिवार और बच्चों के साथ थाने पहुंची। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले भी शालिग्राम का कई जगह मारपीट, हथियार दिखाकर रंगदारी, टोल टैक्स पर गुंडागर्दी का वीडियो कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो चुका है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: