Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण, थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

CG NEWS : Surprise inspection by Superintendent of Police, show cause notice to station in-charge

धमतरी, 2 मई 2025। CG NEWS पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने आज धमतरी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में दर्ज गंभीर अपराधों की स्थिति का जायज़ा लिया और लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लंबित मामलों पर फोकस

CG NEWS निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और विवेचकों से पेंडिंग अपराधों, शिकायतों, मर्ग मामलों और लंबित केसों की जानकारी ली। उन्होंने इन मामलों के शीघ्र समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए और सुशासन त्योहार में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने की बात कही।

विवेचकों से लंबित मामलों की जानकारी

CG NEWS पुलिस अधीक्षक ने सभी विवेचकों से यह जानकारी भी ली कि उनके पास कौन से मामलों की जांच लंबित है और उन्हें किस तरह से शीघ्र निपटारा किया जा सकता है। इसके अलावा, केस डायरी का अध्ययन करने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश भी दिए गए।

नोटिस और कार्रवाई

CG NEWS थाना प्रभारी को गिरफ्तारी वारंट की तामील नहीं करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने थाने में अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक प्रतिबंधक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की योजना

CG NEWS पुलिस अधीक्षक ने थाना दुगली के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें रोजनामचा, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, और अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही, बीट सिस्टम के तहत पुलिस कर्मचारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, और अन्य अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर थाना प्रभारी दुगली और अन्य थाना स्टाफ भी उपस्थित थे।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: