Dhamtari: नहीं सुलझा हत्या का पेंच, एसपी ने जांच के लिए बनाई जांच टीम, जल्द खुलासा होने की जताई उम्मीद
धमतरी। जिले में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हुई हत्या का पेंच सुलझ नही सका है. बीच शहर भारी भीड़ और चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल के बावजूद युवक सोनू नेताम को चाकुओं से गोद कर मार डाला गया..
मामले की गंभीरता को देखते हुए धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने जाँच के लिए कुल 8 टीम बनाई है… शहर के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम चल रहा है… हर एक संदिग्ध से पूछताछ भी चल रही है .. लेकिन अभी तक कोई भी ठोस सुराग पुलिस के हाथ नही लग पाया है..
हालांकि धमतरी एसपी ने मामले के जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई है…