Trending Nowशहर एवं राज्य

DGP ASHOK JUNEJA MEETING : छत्तीसगढ़ पुलिस की लापरवाही पर डीजीपी की फटकार

DGP ASHOK JUNEJA MEETING: DGP reprimands Chhattisgarh Police on negligence

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जहां डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अधीक्षकों को लापरवाही और पुलिस की नाकामियों के बारे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें लोहारीडीह घटना, थानों में विज्ञापन, डबल मर्डर में एसपी की अनुपस्थिति, और गैंगवार और गांजा के सप्लाई लाइन पर कार्रवाई शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि वे अब हर महीने पुलिस अधीक्षकों के कार्यों की समीक्षा करेंगे और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: